पाटन। विधानसभा के ग्राम केसरा, बोरेंदा और कौही के सामुदायिक बाड़ी एवं सौर सिंचाई योजना के अवलोकन के लिए आज जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पहुंचे।
दौरे के दौरान तीनों गांव की महिला स्व सहायता समूहों एवं किसानों से योजना के बारे में चर्चा करके अच्छी तरह से मेहनत लगन और ईमानदारी से क्रियान्वयन करने की बात कही।हमारी छत्तीसगढ़ सरकार आप लोगों का भरपूर सहयोग कर रही है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मजबूत हो। ग्रामीण महिलाएं एवं किसान,मजदूर,युवा सभी वर्गों का विशेष ध्यान दे रही है युवा आज आधुनिक एवं जैविक किसानी की तरफ रूख कर रहे हैं, महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है किसानों की स्थिति में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है,मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा दिन तक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विशेष ध्यान दे रही है। नरवा,गरवा, घुरवा,बारी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना आप सब के सहयोग से पूरे छत्तीसगढ़ वासियों को स्वावलंबी और समृद्ध बनाएगी।
दौरे के दौरान जनपद सभापति रमन टिकरिहा,दिनेश साहू,कमलेश वर्मा,तेजराम सिन्हा, टूमेश्वर साहू सरपंच बोरेंदा,नरेंद्र साहू,मनोरमा टिकरिहा सरपंच कौही, धनेश्वर देवांगन,भागवत सिन्हा सरपंच केसरा,नरेंद्र,कनक सोनी,गजानंद सिन्हा,नोहर साहू,बसंत,परमानंद साहू,मूलचंद,नारद सहित समूह की महिलाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।