? जिला संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
गरियाबंद। छिंद तालाब निरीक्षण के दौरान कलेक्टर क्षीरसागर ने तालाब में सौदर्यीकरण और सफाई के लिए किए गए अब तक के कार्यो की जानकारी ली। कलेक्टर ने छिंद तालाब के समीप स्थित देवनिन तालाब का भी निरीक्षण किया और 19 एकड़ में फैले इस तालाब के सफाई और सौदर्यीकरण के निर्देश दिए। उन्होने आश्वासन देते हुए कहा कि वे भी अपने ओर से इसके लिए हर संभव सहयोग और प्रयास करेंगे।
कलेक्टर ने तालाब निरीक्षण के बाद कहा कि दोनो तालाब विस्तृत फैले हुए है। इनका सौदर्यीकरण कर आकर्षक और मनोरंजक बनाया जा सकता हैं। इसके बाद कलेक्टर इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुचे। उन्होने स्टेडियक की खिड़की बंद करने तथा बाउड्री वाल निर्माण के निर्देन नगर पालिका को दिए।