राजनांदगांव। युवती को बदनाम करने की नीयत से उसकी तस्वीर एडिट कर सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवती ने मोहारा चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसकी तस्वीर आपत्तिजनक ढंग से एडिट कर पोस्ट कर दी है।
शिकायत पर मोहारा पुलिस की टीम जांच में जुटी और युवती की तस्वीर पोस्ट करने वाले रुवांतला निवासी 30 वर्षीय भूपेंद्र वर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने युवती को बदनाम करने की नीयत से ऐसी हरकत करने की बात स्वीकारी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।