भारत स्काउट एवं गाइड्स संघ- दुर्ग द्वारा एक दिवसीयकार्यशाला

दुर्ग—-भारत स्काउट एवं गाइड्स संघ- दुर्ग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग संभाग के मंथन हॉल में राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य तथा टी. के . एस. परिहार, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त , श्रीमती कल्पना स्वामी, सहायक संचालक, शिक्षा संभाग- दुर्ग, राजेश ओझा, संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय – दुर्ग के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुईl

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैलाश कुमार सोनी ने स्काउट्स एंड गाइड्स की उपलब्धियों को आम जनमानस तक ले जाकर उसकी विस्तृत प्रचार-प्रसार की बातें कहीl टी.के. एस परिहार द्वारा जिले में बेसिक एवं बिगिनर्स कोर्स का आयोजन करते हुए शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर दिया, अशोक कुमार देशमुख जी ने जिले को पुनः राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाने पर बल देते हुए सभी स्काउटर एवं गाइड को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आवाहन किया गया l

इस कार्यशाला में दिलीप पटेल एवं नीतीश कुमार द्वारा वर्चुअल रजिस्ट्रेशन पर प्रशिक्षण दिया गया इस कार्यशाला में जिले के समस्त स्काउट और गाइड के शिक्षक के साथ-साथ जिला संगठन आयुक्त अवधेश विश्वकर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट आनंदराम बघेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सरस्वती गिरिया इत्यादि की उपस्थिति रहीl कार्यक्रम का सफल संचालन त्रिलोक चंद चौधरी क्लबमास्टर तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सरस्वती गिरिया जिला प्रशिक्षण आयुक्त द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *