WhatsApp ने बीते दिनों अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट कर लोगों को इसे एक्सेप्ट करने के लिए 8 फरवरी की डेडलाइन दी थी. नहीं एक्सेप्ट करने की स्थिति में यूजर्स को अपना अकाउंट ही डिलीट करना होता. इस नए कंडीशन को लेकर दुनियाभर में वॉट्सऐप की खूब आलोचना हुई.इस बीच वॉट्सऐप ने इस कंडीशन को अगले तीन महीने के लिए कम से कम टाल दिया है. यानी 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट डिलीट नहीं होगा. WhtasApp ने कुछ ट्वीट्स के जरिए कहा है कि नई पॉलिसी से जुड़े किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए सीधे वॉट्सऐप यूजर्स से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं किया जाएगा. हम मई तक के लिए अपना बिजनेस प्लान वापस लेते हैं. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि यूजर्स के पास नई पॉलिसी को समझने और रिव्यू करने के लिए पर्याप्त समय हो. साथ ही वॉट्सऐप ने ये भी लिखा है कि यूजर्स निश्चिंत रहें हमने कभी भी इसके आधार पर किसी भी अकाउंट को हटाने की योजना नहीं बनाई है और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे.