कांकेर। कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार खनिज प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न टेªड जैसे विद्युतकार, प्लम्बर, सिलाई, डाटा एन्ट्री आॅपरेटर, सेक्युरिटी गार्ड, रिटेल, बैकहोल लोडर इत्यादि कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें हुनरमंद बनाने तथा भविष्य में रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्र के गांवों में शिविर लगाकर कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन किया जा रहा है। आज शुक्रवार को दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम हाहालद्दी में शिविर आयोजित कर 185 युवाओं का पंजीयन किया गया। इस दौरान दुर्गूकोंदल के जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतो दुग्गा, उपाध्यक्ष श्रीमती मनीष मण्डावी, जिला रोजगार अधिकारी एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक बी.आर. ठाकुर,दुर्गूकोंदल के तहसीलदार लोमश मिरी एवं जनपद के सीईओ के.एल. फाफा, लाइवलीहुड काॅलेज गोविंदपुर के प्राचार्य सुनील नेताम, खनिज निरीक्षक भरत लाल बंजारे, दुर्गूकोंदल आईटीआई के प्राचार्य श्री धु्रव एवं भानुप्रतापपुर आईटीआई कर्मचारीगण मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पर्रेकोड़ों में भी इस प्रकार का पंजीयन शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 65 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चिन्हांकित किया गया है। आगामी 18 जनवरी अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम चारगांव में भी पंजीयन शिविर आयोजित की जाएगी।