दुर्ग। शहर में बीती रात चोरी के 5 नए मामले सामने आए हैं जिनमें मध्यानी ऑटो पार्ट्स, शैलेश ऑटो पार्ट्स नवकार मेडिकल स्टोर जैन मेडिकल स्टोर तथा एक अन्य दुकान के नाम शामिल है। बीती रात चोरों ने इन दुकानों के शटर तोड़कर नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी की। चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में डर का माहौल है। घटना की खबर पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर हाल चोरों का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है पुलिस को शैलेश ऑटो पार्ट्स से सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें 3 चोर दुकान का शटर तोड़ते नजर आ रहे हैं इसमें से एक ने गरम शॉल ओढ़ा हुआ है जबकि दो युवकों ने स्कार्फ बांधा हुआ है। यह युवा कंधे पर बैग टांगे हुए नजर आ रहे हैं चेहरा ढाका हुआ होने के कारण इनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इन युवकों की कद काठी सामान्य बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि चोरों ने शटर तोड़ने के लिए किसी औजार का इस्तेमाल नहीं किया । वह सीसीटीवी फुटेज में हाथ से दुकान का शटर खींचते हुए नजर आ रहे हैं।
मध्यानी ऑटो पार्ट्स के संचालक अभिषेक वालेचा ने दुकान से ₹15000 चोरी हो जाने की कोतवाली में रिपोर्ट
दर्ज करवाई है। इसी प्रकार शैलेश ऑटो पार्ट्स के शैलेश साहू ने ₹15000 चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। इसी प्रकार जिला अस्पताल के सामने नवकार मेडिकल स्टोर में ढाई लाख रुपए चोरी हो जाने की शिकायत आई है मेडिकल स्टोर के संचालक का कहना है कि उनका पेमेंट आया था जिसे वे अगली सुबह बैंक में जमा कराने वाले थे।
चोरी की इन घटनाओं के बाद दुर्ग एसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि पुलिस की टीम जांच कर रही है अपराधी जल्दी पकड़े जाएंगे।