पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव का बेमेतरा का दौरा

जिला बेमेतरा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव, श्री अरूण बरोका, मिशन संचालक, श्रीमती इफ्फत आरा का एक दिवसीय आगमन कार्यक्रम था, जिसके तहत जिले के ओ.डी.एफ. प्लस जनपद पंचायत साजा अंतर्गत ग्राम ठेलका का निरीक्षण किए एवं स्वच्छता ग्राही समूह के सदस्यों से बातचीत कर मिशन के कार्य गांव में संचालित होने के बारे में जानकारी लिए एवं उचित दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रत्येक विकासखंड से 10-10 सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों को ओडीएफ प्लस के 8 आयामों के बारे विस्तृत जानकारी दिये एवं ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर रखने के लिए ग्राम पंचायतों को प्रेरित किये। विदित हो कि जिले के समस्त ओ.डी.एफ. प्लस गांवों का निरीक्षण करने केन्द्रीय टीम आए थे एवं कलेक्टर श्री शिवअनंत तायल से योजनाओं से संबंधित चर्चा किये एवं उचित दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही पुरूषोत्तम पंडा, राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) इनके साथ साजा अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा के क्रांति धु्रव, जिला एवं ब्लाॅक के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के समन्वयक एवं सभी ओडीएफ प्लस ग्राम के सरपंच, पंच, ग्रामवासी एवं स्वच्छताग्राही उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *