कृषि बिल के खिलाफ गरियाबंद जिला युवक कांग्रेस द्वारा गरियाबंद में घेराव

लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द । केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का विरोध आज हर किसानों के द्वारा किया जा रहा है, वही सिंधु बॉर्डर पर पिछले 46 दिनों से कई राज्य के किसान उस बिल का विरोध प्रदर्शन करते हुए आंदोलन रत हैं, उन्हें समर्थन देते हुए केंद्र द्वारा पारित बिल का विरोध प्रकट करने के लिए छत्तीसगढ़ युवके कांग्रेस के आव्हान पर आज जिले के युवक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सरकार की नेतृत्व में युवक कांग्रेस द्वारा आज गरियाबंद में घेराव किया गया, जहां पूर्व नियोजित कांग्रेस सदस्यों के द्वारा कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित किया गया, इसके पश्चायत समस्त कांग्रेसी केंद्र सरकार और कृषि बिल के विरोध नारे लगाते हुए घेराव के लिए निकले वही तिरंगा चौक में पुलिस विभाग द्वारा बेरिकेट्स लगा कर आंदोलन कारियों को रोका गया जिसमे कार्यकर्ता और पुलिस जवानों के बीच काफी झूमाझटकी हुई। साथ ही कांग्रेसियों के द्वारा अल्टीमेटम देते हुए जल्दी ही इस बिल को निरस्त न किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए आंदोलन को खतम किया गया। इस कार्यक्रम में प्रवीण कल्ला, ऐश्वर्य यदु , रूपेश साहू,  मुकेश भोई, रितेश तंडी, यशवंत यादव गुलशन वर्मा, खेमू साहू, हरीश यादव, गोलू वर्मा, युवराज सिन्हा, अभय ठाकुर, अमित मीरी, आकाश दीक्षित, अशोक यादव, श्याम जगत, नारायण सारथी, चुन्नू यादव अमृत पटेल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *