कांकेर। विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि उनके नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल पर फोन करके लोगों से अपने आपको विधायक का जनरल सेक्रेटरी बताकर पैसे की मांग करते हुए तथा विभिन्न प्रकार के कार्य कराने के आश्वासन देकर धन की उगाही के संबंध में शिकायत प्राप्त हो रही है जिसे गम्भीरता से लेते हुए विधायक शिशुपाल शोरी ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा इस संबंध में आम जनता को ठगी से बचने की अपील की है । इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि के मोबाईल क्र. 7415985400 के माध्यम से विगत 02 दिनों में क्षेत्र के व्यवसायियों तथा आम जनता को मोबाईल कॉल कर अपने आप को विधायक शिशुपाल शोरी का जनरल सेक्रेटरी बताकर धन की उगाही की जा रही है , जो कि सर्वथा अनुचित एवं अवैधानिक है । उक्त अज्ञात व्यक्ति का विधायक शिशुपाल शोरी तथा उनके कार्यालय से किसी भी प्रकार से कोई संबंध नहीं है । अतः आम जनता ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहें और किसी भी प्रकार से धनराशि सम्बधी संव्यवहार न करें ।