पाटन। ग्राम पंचायत सेलूद में सरपंच और उपसरपंच के बीच हुए विवाद थमने का नाम लेने के बजाय उलझते जा रहा है। शुक्रवार को सेलूद सरपंच श्रीमती खेमिन साहू ने उपसरपंच चंचल यादव एवं पंच गंगाराम निर्मलकर के खिलाफ उतई थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनको एवं उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दिया गया है। जिसके बाद रविवार को उपसरपंच चंचल चद्रकांत यादव ने भी उतई थाने पहुंचकर सरपंच के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का शिकायत दर्ज करवाया है।
घटना के सम्बंध में उपसरपंच चंचल यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत सेलूद का निर्वाचित उपसरपंच हूँ । सेलूद पंचायत में होने वाले घटना के सम्बन्ध में मैं आपको सत्य बतला रहा हूँ । पंचायत में आर्थिक अनियमितता होने स्थिति समझ आने पर पंच गंगाराम निर्मलकर और मैं उपसरपंच चंचल चंद्रकांत यादव द्वारा पंचायत द्वारा कराये गये विभिन्न कार्यों के लिए आरटी ई के माध्यम से जानकारी लिये है ।कुछ जानकारी मिल चुकी है और कुछ जानकारी शेष थी । उसी शेष जानकारी के सम्बन्ध में गंगाराम निर्मलकर पंचायत में जानकारी लेने गये थे ।उसी बीच आर टी आई(सुचना का अधिकार) सम्बन्धी जानकारी को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हो गई ।गंगाराम द्वारा मुझे बुलाया गया तब मैं दोनों के बीच चल रहे कहा सुनी को शांत कराया । पंचायत में सीसीटीवी लगा हुआ है उस फुटेज से सब पता चल जायेगा । शांत होने के बाद मैं अपने कार्यों में चले गये ।दुसरे दिन व्हाँटशाप लिंक न्यूज के माध्यम से पता चला तब हम लोगों ने भी जाकर सरपंच के खिलाफ उत्तई थाने में मामला दर्ज करवाया है ।पुरा मामला आरटी आई (सुचना का अधिकार) लगाने और पिछले वर्षों में किए गये कार्यों की जानकारी लेने की बौखलाहट से प्रेरित है और इसके अलावा कुछ भी नहीं है । इसी के तहत जांच के लिए भी अधिकारियों को आवेदन दिया गया है ।इस मामले को दबाने के लिए सरपंच द्वारा अनर्गल आरोप लगा रही है ।