रेवेन्द दीक्षित
छुरा। मुस्लिम जमात के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 90 लोगों ने अपना रक्तदान किया ज्ञात हो कि यह आयोजन मुस्लिम जमात की ओर से पिछले 9 वर्षों से चला रहा है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वर्ग का सहयोग बराबर मिलते आ रहा है इसके लिए मुस्लिम जमात नें सभी का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से रेड क्रॉस सोसायटी रायपुर की टीम हाजी आरिफ, मक्कू दीक्षित,अब्दुल समद खान यशपेंद शाह डॉक्टर एस.पी.प्रजापति, तहसीलदार सुश्री कुसुम प्रधान, हरीश यादव, हाजी अब्दुल रहमान मेमन,शैलेंद्र दीक्षित जमशीर कुरैशी, सलीम मेमन, सुल्तान खान,इस्माइल मेमन मन्नान रब्बानी,रमजान खान, अवधेश प्रधान, इमरान मेमन,विमल पुरोहित, कादर खान, सफर सचदेव,दीपक गुप्ता,दिनेश कोठारी, मोनिका कोठारी, अशोक जैन इमरान अली, मोहसिन खान,हारून अली समीर मेमन आदि है।