बेमेतरा —–स्थानीय पंचायत सचिव व रोजगार सहायक द्वारा किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद नीतू कोठारी का समर्थन
पिछले 15 दिनों से काम बंद-कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे पंचायत सचिवों के बीच धरनास्थल पर पहुंचे और उनकी मांगों को जायज बताते हुए अब तक उनकी मांग पूर्ण नहीं करने को लेकर भूपेश सरकार की तीखी आलोचना की, पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि पंचायत सचिव व रोजगार सहायक ग्राम के विकास की रीढ़ होते हैं .
पिछले 15 दिनों से सचिवों व रोजगार सहायक के हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों में विकास और निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं . इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है . पंचायत सचिवों की मांग पूरी तरह नैतिक और वैधानिक है, जिसे सरकार को पहले ही पूर्ण कर दिया जाना चाहिए था।।