रिपोर्टर-वाशु भारद्वाज
भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति भिलाई द्वारा आज भिलाई के निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. वही महिला कार्यकर्त्ता भी बड़ी संख्या में इस बैठक में उपस्थित रही। इस दौरान बोल बम सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया बाबा भोले की बारात पिछले 12 वर्षो से निरंतर जारी रहते हुए इस वर्ष भी समिति आगामी आने वाले दिनों में बाबा भोले की बारात को लेकर किस प्रकार से तैयारियां की जाएगी उसकी रुपरेखा कैसी होंगी? इस बार क्या विशेष भिलाई वासियो के लिए बाबा की बारात में क्या खास रहेगा तमाम विषयो पर समिति के लोगों के साथ जानकारिया साझा की गई. इस दौरान समिति के सदस्य निर्मल सिंह, ज़ाहिर खान, विजेंद्र मिश्रा, श्रीनिवास, प्रशांत, दिलीप शर्मा, रोहित, रामा कांत गुप्ता, मनीष, विनोद गुप्ता, नंदू गुप्ता, प्रमोद सिंह, संतोष चौहान, अभिजीत विश्वास दादा, मंजू मिश्रा, नशरीन, सुलेखा, लीना शिंदे आदि….