दुर्ग ---- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में शिक्षक व विद्यार्थीयों में नवाचार के क्षेत्र में निखार लाने साप्ताहिक कार्यशाला शिकसा वेस्ट से बेस्ट कार्यशाला (कबाड़ से जुगाड़) का साप्ताहिक आयोजन डाॅ. शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन में प्रति शनिवार को किया जाएगा जिसका रंगारंग व ज्ञानवर्धक माहौल में शनिवार 09 जनवरी को शुभारम्भ हुआ ।
कार्यक्रम के अतिथि- रामदत्त गौरहा -सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान, करीम खान- प्राचार्य बिलासपुर, रामेश्वर गुप्ता- व्याख्याता एरमसाही उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम सरस्वती वंदना- रश्मि रामेश्वर गुप्ता, राजगीत व शीर्षक गीत -लक्ष्मी करियारे व सूरज श्रीवास तथा स्वागत गीत जनक सिन्हा ने प्रस्तुत किया ।
तदोपरान्त संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस"ने इस कार्यशाला के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि जो नवाचार के क्षेत्र में निखार लाना चाहते हैं साथ ही कार्यशाला में जो अपना योगदान देना चाहते हैं वो संपर्क कर सहयोग कर सकते है ।
वहीं सभी अतिथियों ने शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के कार्य को दिल से प्रशंसा करते हुए निरंतर अच्छा कार्य करते रहने के लिए बधाई दिया।
कार्यशाला कबाड़ से जुगाड़ के विषय में विभा सोनी- शिक्षक जांजी व चानी ऐरी-शिक्षक पंधी बिलासपुर ने विभिन्न प्रकार के वेस्ट पदार्थ से काम की बेस्ट चीज बनाकर दिखाई ।
वहीं छात्रा कु.प्रतिभा साहू- कक्षा 8वी व कु.अंजली साहू- कक्षा 6वीं अंगा कोरिया ने भी अपने बनाये कबाड़ से जुगाड़ का प्रस्तुति की।
कार्यशाला संचालन- चानी ऐरी - शिक्षक पंधी बिलासपुर व आभार कौशिल्या खुराना ने किया।
इस अवसर पर-जमुना देवी गढेवाल, मंजुला श्रीवास्तव, श्वेता सोनी,दिनेश पाण्डेय, जब्बार खान, सुशील कुमार पटेल,आशा उज्जैनी, प्रज्ञा सिंह, प्रमिला देवांगन, युगेश्वरी साहू, शिवकुमार बंजारे,एस. के. पटेल ,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, राकेश पटेल, धनसाय सिंह,शिव कुमार साहू, जितेन्द्र साहू,वनीता भुवाल, डाॅ.शैलेश चौबे,डॉ.तुलेश्वरी धुरंधर,वसुंधरा कुर्रे, दीप्ति दुबे,प्रमोद देवांगन,ज्योति राजवाड़े,अजय कुमार साहू, अतुल सोनी, दीपक यादव, गार्गी शर्मा, कल्पना साहू, लक्ष्मी सिंह, साधना कौशिक,सूर्यकांत साहू, आशा साहू, एकता मानिकपुरी, एम.जायसवाल, कामना पाण्डेय, चेतन दास सार्वा, जागृति साहू, पायल कश्यप, सुर्वणा मलाई,अमन कुमार रजक,लीना भारद्वाज, सुरेखा सिंह, रीमा यादव, ममता मेहरा,त्रिलोक साहू, यशोदा पैकरा,कविता यादव, खुशबु यादव, भानमती साहू, भुनेश कुमार साहू, स्वाती सूर्यवंशी, सुरेखा साहू,संतोष सिंह, संगम,दिशा गोयकोडे,खुशी लीवर,आकाश दुबे सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस”
संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़
9981763747 # 7067370013