धमधा। पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर अब पंचायत के कामों पर देखने को मिल रहा है। मनरेगा,गोबर खरीदी,पेंशन भुगतान सहित शासन की कई योजनाओं का काम हड़ताल की वजह से प्रभावित हो रहा है।
ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक अपनी-अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। पंचायत सचिवों की हड़ताल 26 दिसंबर और ग्राम रोजगार सहायकों की हड़ताल 30 दिसंबर से चल रही है। वर्तमान में दोनों संघ अपनी मांगों को लेकर संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं।
दुर्ग सचिव संघ के समस्त पदाधिकारी व जनपद पंचायत धमधा के समस्त सचिवों द्वारा सचिव व रोजगार सहायको के मांगो पर ध्यान नही देने व मांग पूर्ण नही देने के कारण कुम्भकर्णीय निद्रा से जगाने के लिए आज दुर्ग जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में ढोल,नगाड़ा और टीपा बजाकर आंदोलन किया गया।