कुम्हारी। नगर पालिका कुम्हारी स्थित पूनम इंडस्ट्रीज में फारेस्ट विभाग की टीम ने आज छापेमार कार्यवाही किया। जहां पर बड़े पैमाने में प्रतिबंधित लकड़ी कौहा का चिरान जब्त किया गया है। विभागद्वारा जब्त की गई लकड़ी का नाप किया जा रहा है। मौके पर पूनम इंडस्ट्रीज का मालिक नही है। विभाग को अवैध आरा मिल की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच की जा रही है।