दुर्ग-- जिला दिव्यांग संघ के तत्वावधान में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन दिनांक 10 जनवरी 2021 दिन रविवार दोपहर 2:00 बजे वृद्धा आश्रम पुलगांव दुर्ग में किया गया है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शालिनी रिवेन्द्र यादव-अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ,अध्यक्षता के रूप में डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस"- संरक्षक दुर्ग जिला दिव्यांग संघ, विशेष
अतिथि के रूप में संजय साहू- पत्रकार अंडा, राजेन्द्र साहू-पत्रकार अंडा व सुश्री शांता शर्मा” छत्तीसगढ़िया” -संयोजक- राज राजेश्वरी त्रिपुर सुन्दरी सोसायटी उपस्थित रहेगे ।
संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह राजपूत ने सभी दिव्यांग साथियों से निवेदन किया है कि अपने अधिकारों व समस्या के समाधान के लिए अवश्य उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें ।
दु