महापौर बाकलीवाल की परिषद ने एमआईसी में लिया निर्णय ठगड़बांध सौंदर्यीकरण का नामकरण स्व0 मोतीलाल वोरा के नाम और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को उनके नाम से देेगें पुरस्कार

दुर्ग —– नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्व0 श्री मोतीलाल वोरा जी के नाम से उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार देने के साथ ही उनके समाधि स्थल को विकसित करने और ठगड़बांध सौदर्यीकरण का कार्य पूरा होने पर स्व0 वोरा जी के नाम से नामकरण करने और निगम का जलगृह शापिंग काम्लेक्स का नाम भी स्व0 वोरा जी के नाम किये जाने पर महापौर परिषद ने विचार विमर्श कर प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है । एमआईसी की बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव के अलावा एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू, श्रीमती जयश्री जोशी, ऋषभ जैन, संजय कोहले, भोला महोबिया, मनदीप सिंह भाटिया, सत्यवती वर्मा, सुश्री जमुना साहू, अनुप चंदानियाॅ के अलावा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।  
महापौर एवं अध्यक्ष मेयरइन काउंसिल धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आज महापौर कक्ष में मेयरइन काउंसिल की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में आज विभागों से प्राप्त 6 प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिया गया। वहीं  अध्यक्ष की अनुमति से स्व0 मोतीलाल वोरा जी का शोक श्रद्धांजली सभा आयोजित करने के साथ मालवीय नगर चैक को स्व0 वासुदेव चंद्राकर के नाम करने, शहर की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने विभिन्न खेलों के लिए महापौर ट्राफी का आयोजन करने का निर्णय एमआईसी में पारित किया गया। इसके अलावा मकान बार कोडिंग नंबर लगाने के कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया।
बैठक में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से 60 कुशल एवं 630 अकुशल श्रमिक प्रदाय हेतु प्राप्त निविदा विस्तार से चर्चा करने के उपरान्त जांच समिति गठित कर रिर्पोट के आधार पर निर्णय लेने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा प्रस्ताव क्रं0 2 में अग्रसेन चैक सुभाष स्कूल सीढ़ी के नीचे की दुकान के लिए आमंत्रित निविदा में आफसेट मूल्य से अधिकतम राशि सोनल कुमार गुप्ता द्वारा दुकान नहीं लेने की असमर्थता व्यक्त करने पर उसकी अमानत राशि राजसात करते हुये द्वितीय आफरकर्ता को दुकान देने की स्वीकृति दी गई । बैठक में गयाबाई प्राथमिक शाला गया नगर की चतुर्थ निविदा अनुसार दुकान क्रं0 1, 4, ओर 6 को अधिकतम आफरकर्ता को दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।  

बैठक में नगर पालिक निगम दुर्ग के नियंत्रणाधीन रायपुर नाका वायशेप ओव्हरब्रिज के नीचे निर्मित दुकानों का प्राप्त निविदा अनुसार दुकान क्रं0 01, 03, व 6 के लिए प्राप्त अधिकतम दर को स्वीकृति दी गई जबकि दुकान क्रं0 02 और 04 के लिए कोई निविदा प्राप्त नहीं हुआ । बैठक में गोंडवाना समाज द्वारा शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर दुर्ग शहर के किसी चैक में प्रतिमा स्थापित करने की मांग पर महापौर परिषद ने लोक कर्म प्रभारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति द्वारा गोंडवाना समाज के प्रतिनिधियों के साथ स्थल का चयन कर स्वीकृति दिये जाने का निर्णय काउंसिल ने लिया है। इसके अलावा ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण कार्य में रेल्वे लाईन तक लगभग 40 मीटर क्षेत्र रेल्वे क्षेत्राधिकार का होने के कारण उस भाग को सुरक्षित रखने लीज पर लिये जाने का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, उपअभियंता ए0आर0 राहंगडाले, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, बाजार प्रभारी अधिकारी थान सिंग यादव, सचिव शरद रत्नाकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *