अमलीपदर क्षेत्र सागड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला, वनांचल में क्रिकेट की धूम, उदंती टाइगर कोयबा ने मारी बाज़ी

? जिला संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद

गरियाबंद। जिला मैनपुर ब्लॉक के ग्राम सागड़ा में मां कुलेस्वरिन 10-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल 6 जनवरी 2021 को किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम सागड़ा किक्रेट मैदान पहुंचकर क्षेत्रीय खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाया फाइनल में उदंती टाइगर कोयबा और सागड़ा के दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच में रोमांच बनाए रखा कई टीमों के साथ मैच खेलने के बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी फाइनल पहुंचे दोनों ही प्रतिभाशाली टीम की ओर से अपने बखूबी गेंद और बैट का जोरदार समागम मैच के दौरान देखने को मिला इस फ़ाईनल मैच की रोमांच को देखने लगभग 5 हज़ार दर्शक पहुंचे थे।

सागड़ा के इस लोकप्रिय मां कुलेस्वरिन क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत आयोजक समिति के नवयुवक मंडल द्वारा किया गया प्रत्येक वर्ष सागड़ा में मा कुलेस्वरिन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होता है जिससे इलाके के खिलाड़ीयों का उत्साह मनोबल बढ़ता है तो दूसरी ओर आपसी भाईचारे ओर एकता खेल भावनाओं का भी सन्देश जनसमाज को जाता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 15000 रु. जबकि द्वितीय पुरस्कार 8000 रु. रखे गए थे। अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर उदंती टाइगर कोयबा ने जीत हासिल कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि सागड़ा द्वितीय स्थान अर्जित किय

सागड़ा में इस वर्ष 2020 के क्रिकेट फाइनल मैच की व्वयस्था चाक चौबन्ध रहा और इस तरह का क्रिकेट मैच से निश्चित ही स्थानीय खेल प्रतिभा को बढ़ाता है साथ ही एकता भाईचारे का विश्वास को जगाता है।

गांव में अनेक प्रतिभा छुपी है बस उन्हें संजो ने की जरूरत है मैदान व सपोर्ट की अभाव से गांव के खिलाड़ी बस गांव तक ही सीमित रह जाते है अगर इन्हें एक व्यवस्थित रूप से सरकारी सहयोग उचित ट्रेनिंग या मार्गदर्शन मिले तो निश्चय ही भविष्य में नए नए धोनी व कोहली जैसे जांबाज़ खिलाड़ी गांव से निकलकर दुनिया को अपना जौहर दिखाकर एक सजग उदाहरण पेश कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *