? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
ग्राम अमलीपदर के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवाओं द्वारा श्री हनुमान जी मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया
जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने संध्या आरती कर प्रभु हनुमान जी से गांव की सुख शांति की कामना की । एवं प्रसाद वितरण किया गया । भक्तों ने हनुमान जी से कोरोना वायरस महामारी से देश की रक्षा करने की कामना की।
इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के समस्त कार्यकर्ता एवं नगर के लोग उपस्थित थे
हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एवं बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष शेरा प्रधान ने न्यूज़ 24 कैरेट को बताया कि हिंदू परिषद बजरंग दल के जितने भी कार्यकर्ता है गांव के विकास के लिए पीछे नहीं रहेंगे आगे ही रहेंगे और कहीं पर गलत होता है वहीं पर हम डटकर सामना करेंगे कार्यकर्ता के ऊपर अगर कोई दबाव डालता है हम पीछे नहीं हटेंगे और बजरंगबली से हमने गांव की खुशहाली एवं देश विदेश में जितने भी मानव जाति है सभी सर्वगुण संपन्न रहें यही हमने कामना किया है और भव्य आरती का आयोजन किया है पदाधिकारी गण
न्यूज़ 24 कैरेट जिला रिपोर्टर कृष्ण कांत त्रिपाठी एवं कैमरामैन विशाल यादव
हिंदू परिषद बजरंग दल के उपाध्यक्ष मयंक मिश्रा, हर्ष जैन
हिंदू परिषद बजरंग दल के मंत्री आकाश मिश्रा हिंदू परिषद बजरंग दल ब्लॉक संयोजक आयुष दुबे हिंदू परिषद बजरंग दल सह मंत्री हिमांशु शर्मा अनिल पांडे बजरंग दल के सहसंयोजक समर पांडे ,प्रियांशु तिवारी , तुषार(अंशु) मिश्रा , नरेश नागेश , नागेश सिन्हा हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता आकाश अवस्थी ,अंकित मिश्रा विशाल नेताम हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्य अतुल ताम्रकार ,योगेश मिश्रा, नमन पांडेय ,जित्तू पांडेय, उमग सिंहा , त्रिभुवन ताम्रकार एवं सभी मित्रगण भव्य आरती में शामिल रहे।