शा.कन्या उ.मा.वि. कांकेर में सेवा निवृत शिक्षकों को ससम्मान विदाई समारोह का आयोजन किया गया

कांकेर। शासकीय कन्या उ.मा.वि. कांकेर में लम्बी शिक्षकीय सेवा से निवृतमान होने वाले शिक्षको का विदाई समारोह आज सभागृह आयोजित किया गया ।
इस विदाई समारोह में श्रीमति विधा बघेल, से.नि. व्याख्याता श्री राम सजीवन सिन्हा व्याख्याता (वाणिज्य) एवं श्रीमती गीता डे (व्याख्याता) को इस संस्था सेवा निवृत से ससम्मान विदाई देकर सम्मानित किया गया ।
सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य सविता पोया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ के द्वारा निवृतमान शिक्षकों पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तत्पश्चात पूरे शिक्षकीय जीवन से इन शिक्षको की कर्मठता, कर्तव्य परायणता एवं अध्ययन अध्यापन के प्रति लगाव को याद करते हुए क्रमशः शिक्षको ने संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सेवा निवृत्त शिक्षकों को श्रीफल तिलक एवं अभिनंदन प्रमाण पत्र देकर विभुक्त कर दिया साथ ही साथ सभी शाला स्टाफ के द्वारा श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट की गई ।
निवृत्तमान शिक्षको का अभिनंदन प्रमाण पत्र का वाचन क्रमशः श्रीमती अंजना श्रीवास्वत, श्रीमती करूणा वैद्य एवं श्री आर.पी.साहू के द्वारा किया गया संस्था के सेवानिवृत होने शिक्षकों ने भी अपने अनुभव बांटकर मन मोह लिया । इस अवसर पर संस्था के समस्त शाला स्टाफ बोर्ड कक्षा के विद्यार्थी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आर.पी.साहू (व्याख्याता) ने किया । इस अवसर पर श्रीमती सविता पोया प्राचार्य, श्रीमती मथूरा नेताम (प्रधानाध्यापिका) अंजना श्रीवास्वत, करूणा वैद्य, हेमंत टांकसाले, कृष्णमूर्ति शर्मा, तेजराम कौशिक, सतीश नेताम, दीपिका यादव, जयश्री शुक्ला, ज्योति सार्वा, मंजू साहू, नमिता साहू, संदीप, टेकाम, भावेन्द्र साहू, नवनीत श्रीवास्वत, टी.आर.सिन्हा, सीमा महोदवकर, धारणी साहू, परवीन सिद्दकी, जबीना खान, स्वीटी सोनी, सीमा धु्रव, राधिका धु्रव, वजीद खान, रश्मि बालाराव,महेश्वरी सहित अधिक संख्या में शाला के विद्यार्थी सम्मिलित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *