बेमेतरा। राज्य शासन द्वारा बेमेतरा में मछली पालन विभाग में सहायक संचालक के पद पर यवन कुमार डिंडोरे को नियुक्त किया गया है। उन्होंने ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनका पता संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के प्रथम तल में कक्ष क्रमांक 52 है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07824-222652 है।