बेमेतरा। जिले के विकासखण्ड नवागढ़ के संकुल केंद्र अंधियारखोर अंतर्गत ग्राम देवरी एवं गोपालपुर मे संचालित मोहल्ला क्लास का निरिक्षण जिला मिशन समन्वयक कमोद सिंह ठाकुर, बेमेतरा विकासखंड के बी.आर.पी. सतीश शर्मा एवं संकुल समन्वयक रामेश्वर बंजारे के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमे मोहल्ला क्लास का संचालन सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए किया जा रहा है। जिला मिशन समन्वयक द्वारा सभी बच्चों को नियमित मोहल्ला क्लास में उपस्थित होने हेतु निर्देश दिया गया, साथ ही साथ शिक्षको को भी निर्देश दिया गया की मोहल्ला क्लास का संचालन नियमित रूप से रखे व सभी बच्चों को नियमित गृह कार्य दिया जाय ताकि बच्चे अच्छे से लिखना और पढना सीखे तथा क्लास साफ-सुथरा रहे व अपने आस-पास के वातावरण की साफ-सफाई में ध्यान दे।