छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भिलाई 3 ने शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की संविदा गामीण स्वास्थ्य संयोजिका ( ए एन एम) एस एस के गतवा पारा भिलाई 3 को नियमित नियुक्ति होने पर बिदाई समारोह आयोजित कर भवभीनी बिदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि मधुलता सवई संविदा पद पर गामीण स्वास्थ्य संयोजिका ( ए एन एम) एस एस के गतवा पारा भिलाई 3 के रुप मे 2015 मे कार्य प्रांरभ किया था लगातार 5 वर्षों के अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने ने क्षेत्र मे लोगों की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर अपनी पहचान बनाई छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शासन से हमेशा रिक्त पदों पर संविदा कर्मचारियों को नियुक्ति की मांग करते रहा है जिसके फलस्वरूप शासन ने विभिन्न जिलो मे विभिन्न पदों की नियमित भर्ती निकाली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा देवेन्द्र बेलचंन व अध्यक्षता डा आदित्य शर्मा विशेष अतिथि , डा कीर्ति तिर्की , डा विनय उपाध्याय डा स्मृति पांडेय, डा अर्चना पाडेय व प्रज्ञा कुशवाहा ने उनके संविदा अवधि के कार्यकाल की प्रशंसा की सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती ए दत्ता ने पुष्प भेट कर स्मृति पत्र भेट किया कार्यक्रम मे श्रीमती स्मृता बागडे , विनय निर्मलकर तृप्ति चंदाकर,आलिया खातून एम बैनर्जी, भोज साहू,नीना चक्रवर्ती, वेणु गवेल, संध्या वर्मा ,वर्षा पांडेय, मनीषा,नेहा,हेमलता ,भोज बाई देशमुख हर्षा मानिकपुरी, सोनसीर ,मुरली, पंडैया ,देवेंद्र, हरीश, बी राव ,समीर ,संजय वेकंट, भागवती, भास्कर फरजाना सहित बडी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।