देवभोग ब्लॉक से भुपेन्द्र मांझी अध्यक्ष बनने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने दी बधाई l

?ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबन्द

गरियाबन्द / देवभोग : पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश भर में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति से पुरे प्रदेश में जिलेवार ब्लॉक अध्यक्षको की नियुक्ति की गई है l

देवभोग ब्लॉक से भुपेन्द्र मांझी को अध्यक्ष की नियुक्ति करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समाज के युवा,बुजुर्गो व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र भर में खुशी की लहर छा गई है और जगह-जगह फ़टाके फ़ोडकर जश्न मनाई जा रही है l

ब्लॉक की कमान सौपने पर देवभोग ब्लॉक के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष भुपेन्द्र मांझी ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम,प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया,भुपेश बघेल,चंद्रशेखर एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है l उस जिम्मेदारी को पूर्ण रुप से निर्वहन करने की पुरी कोशिश करूंगा l

छात्र नेता प्रेम नागेश ने अपने ट्विटर अकाउंट में कुछ इस तरह से दी बधाई l

“मुझे आप पर गर्व है,आपके वर्षो के मेहनत का परिणाम आज घोषित हुआ है,इस परिणाम एवं जिम्मेदारी से मुझे सह्रदय से बहुत प्रसन्नता मिली जिसको मैं बयां नहीं कर सकता l हमें पूर्ण विश्वास है, आपको जो जिम्मेदारी मिली है उस पर आप पूर्ण रुप से खरा उतरोगे आदरणीय मांझी जी” l

एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष महेश कुमार नागेश, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश बिसी, जिला संयोजक पंकज बिसी व छायासंत बिसी,वरिष्ठ एनएसयूआई कार्यकर्ता आर.के. नागेश, प्रेम नायक, तिरन नायक, तिरनाथ नायक,टिकेलाल, जन्मेजय,चंद्रशेखर, एवं समस्त कार्यकर्ताओ ने भुपेन्द्र मांझी को ब्लाक की कमान सौपने पर दी बधाई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *