गरियाबंद।गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के छुरा नगर के मामूली पारा के एक युवा व्यापारी जो विगत 4 दिनों से लापता था। लापता युवक के
परिजनो में बतलाया की जय प्रकास अग्रवाल दिनांक 29 दिसम्बर से अपने घर पर वैवाहिक कार्यक्रम में जाने की बात कह कर निकला था।जिसके बाद से उसकी कोई पता नही मिल रहा था।
लापता युवक के परिजनों द्वारा थाने में गुम इंसान के नाम से रिपोर्ट दर्ज कराया गया। और अपने रिश्तेदार व जान पहचानो से पतासाजी किया गया फिर भी उन्हें कोई भी जानकारी नही मिला।
वही लापता युवक के घर के नजदीक पड़ोसी के बाड़ी में एक बकरी घुस जाने से पड़ोसी द्वारा जब उस बकरी को भगाने के लिए बाडी में गई तो उन्हें बाडी से दुर्गन्ध आने से और 4,5 कुत्ते बाडी के पीछे से पत्तो के ढका हुवा व कपड़े में लिपटे कुछ चीज को खा रहे थे। और खाने को लेकर लड़ाई कर रहे थे।
पड़ोसी महिला के द्वारा नजदीक में जाकर देखने से वहां किसी युवक का
क्षत विक्षत अवस्था में लाश दिखा।
जिन्हें कुत्तो द्वारा नोच कर खा रहे थे। जिसे पड़ोसी के द्वारा अपने आसपास के रहने वाले पड़ोसीयो को बताया गया।
वही पड़ोसियों द्वारा नगर के थाना में इसकी सूचना दिया गया। व लापता युवा के परिजनों को भी बतलाया गया। परिजनों द्वारा उस लाश को अपने परिचित जय प्रकाश अग्रवाल का बताया गया।
वही छुरा पुलिस द्वारा लाश मिलने की जगह पर डॉग सक्वाड की भी मदद ली जा रही है। वही कई बिंदुओ को भी खंगाल कर देखा जा रहा है छुरा पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर एवं टी॰एस कवर द्वारा इस केश की गुत्थी सुलझाने में जुटे हुए है।