कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति द्वारा व्यवसाय मेला का आयोजन किया गया

मेला में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हुए शामिल
पाटन। कायाकल्प व्यवसाय मेला का आयोजन 1 जनवरी को कायाकल्प ग्रामीण लोक कल्याण समिति पाटन द्वारा स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन कन्या स्कूल पाटन मैदान में किया गया। मेला का शुभारंभ भाजपा विधायक दल ले स्थायी सचिव जितेंद्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि चैतन्य बघेल सुपुत्र मुख्यमंत्री अध्यक्षता ओएसडी आशीष वर्मा विशेष अतिथि ओएसडी मनीष बंछोर,जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा,उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी,जनपद सदस्य दिनेश साहू,जनपद सदस्य रमन टिकरिहा विधायक प्रतिनिधि तरुण बिजौर सहित अन्य थे।
ओएसडी आशीष वर्मा ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि कायाकल्प संस्था का निर्माण ग्रामीण क्षेत्र में लोक कल्याण के उद्देश्य को लेकर किया गया है। एक साल में समिति द्वारा महिला समूह ,किसान और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को रोजगार के अवसर दिलाने का प्रयास लगातार जारी है। राज्य सरकार का भी उद्देश्य राज्य के हर आदमी तक पहुंचाना है।
अतिथियों ने महिला स्वसहायता समूह और किसानों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सुश्री शिल्पा वर्मा ने अरपा पैरी की धार राजगीत की प्रस्तुति दी। अंतर्राष्ट्रीय योग कलाकार धीरेंद्र वर्मा ने योग का प्रदर्शन किया।
व्यवसाय मेला स्थल में छत्तीसगढ़ी व्यंजन,बांश शिल्प,फिश अक्यूरियम ,आर्गनिक सब्जी,स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित गृह सज्जा सामान, कोरोना संक्रमन से बचाव के लिये समूह द्वारा निर्मित काढ़ा, हेंडसेनिटाइज़र,हैंडवाश, ब्लेक,ग्रीन, व्हाइट राइस का प्रर्दशन स्टाल लगाकर किया गया।

प्रतिवेदन का वाचन करते हुए संस्था के अध्यक्ष वेदनारायन वर्मा ने समिति की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया एवं आगामी कार्य योजना की जानकारी दिया। समिति द्वारा रचनात्मक कार्य करने वाले महिला समूहों,कृषकों एवं युवाओ का सम्मान किया गया।
मौके पर उमाकान्त चन्द्राकर, मंजू मिश्रा, महेंद्र वर्मा,योगेश्वर वर्मा, अर्जुन साहू,उमेश वर्मा,भागवत बंछोर,आदित्य तिवारी, नीरज सोनी, लीलाधर वर्मा,दिनेश वर्मा,पुष्कर वर्मा,मनोज साहू, जागेश्वर साहू,मंजू वर्मा,शंकर वर्मा,रहीम खान,रागिनी राजपूत,हेमलाल वर्मा, भावगत धीवर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *