रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा, कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विज्ञान और प्रौद्योगिकी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल द्वारा एसोसिएशन आफ इंजीनियरिंग एंड पोलीटेक्निक कालेज टीचर्स गजेटेड आफिसर्स आफ छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेण्डर 2021 का विमोचन किया।
एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष शंकर वराठे ने बताया कि मंत्री जी तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री है जिसके इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत शिक्षकों (राजपत्रित अधिकारियों) के एसोसिएशन के वार्षिक कैलेण्डर 2021 के विमोचन हेतु मंत्री से सौजन्य भेंट कर निवेदन किया गया था।
माननीय मंत्री जी द्वारा प्रति वर्षानुसार एसोसिएशन के कैलेण्डर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने मंत्री उमेश पटेल को मांग पत्र भी सौंपा गया, मंत्री द्वारा विभाग को निर्देशित कर आवश्यक कार्रवाई करने कहा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के शंकर वराठे, पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा, गुलशन कुमार ठाकुर, प्रदीप राजपूत एवं अनिल सोनी उपस्थित थे।