? जिला संवाददाता तेनसिंह मरकाम गरियाबंद
देवभोग । वेतन वृद्धि नियमितीकरण व अन्य विभिन्न मांगों को लेकर देवभोग ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है जिसकी प्रथम दिवस पर विकासखंड स्तर के देवभोग पूरे ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायक इस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उपस्थित रहे खबरों के अनुसार रोजगार सहायक सरकार से विभिन्न सूत्रीय मांग को लेकर यह हड़ताल जारी की है और संघ का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल चलती रहेगी।
तो वही दूसरी ओर मुख्य सचिव संघ का भी हड़ताल जारी है उनका भी मांग पूरा होते तक हड़ताल जारी रखने की खबरें आ रही है।
अब ग्राम रोजगार सहायकों ने भी हड़ताल का बिगुल फुंक दिया है और अनिश्चित कालीन तक यानी मांग पूरा होने तक जारी रहने की खबर है।
तो इसी तरह से ग्राम पंचायतों में बंद ताला बंद की स्थिति नजर आती है इससे ग्राम पंचायत के कार्यक्रमों को भी खासा प्रभावित देखने को मिल सकता है क्योंकि ग्रामीण स्तर पर रोजगार मुखी कार्य इन्हीं दिसंबर जनवरी के महीने में शुरू होती है और इसी बीच सचिव एवं रोजगार सहायकों की हड़ताल निसंदेह ग्रामीण विकास एवं विस्तार पर खेद पहुंच सकता है अगर हड़ताल ऐसे ही चलता रहे तो इस वर्ष की रोजगार गारंटी मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों भी प्रभावित होंगे।
रोजगार सहायकों की मांग
पिछले 14-15 वर्षों से संविदा पर कार्यरत ग्राम रोजगार सहायकों को उनके सेवा के बदले सिर्फ 5000-6000 रुपये मानदेय दिया जाता है।जबकि मनरेगा के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को वेतनमान दिया जाता है।
1.रोजगार सहायक वेतनमान निर्धारण नियमितीकरण की मांग।
2.छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिव पद पर शत प्रतिशत सीधी भर्ती रोजगार सहायकों को सहायक सचिव घोषित करने।
3.शहरी व नगरीय निकाय में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को उसी निकाय में समायोजित करने की मांग।