शिक्षा संगीत धारा में गायिका-कृति बक्शी व नृत्यांगना डॉ.सरिता श्रीवास्तव ने रंग जमाई

दुर्ग। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षकों के गायन व नृत्य प्रतिभा को पहचानने व मंच प्रदान करने के लिए एक आन लाईन कार्यक्रम शिकसा संगीत धारा मंगलवार को रात्रि आठ बजे संयोजक -डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन मे आयोजन किया जा रहा है इसकी दूसरी कड़ी संगीतमय माहौल में बाल गायिका-कु.कृति बक्शी व नृत्यांगना डॉ.सरिता श्रीवास्तव के कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ ।

संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” ने बताया कि यह शिकसा संगीत धारा प्रत्येक सप्ताह एक शिक्षक व एक विद्यार्थी को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें एक गायन व एक नृत्य के क्षेत्र से होगे जिसका साक्षात्कार लेते हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति की होगी। हमने शिक्षक व विद्यार्थी के लिए हर वो कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे जो उनके लिए कारगार साबित हो ।
संयुक्त सचिव-बोधी राम साहू ने बताया कि हमारे अकादमी शिक्षक व छात्र के सर्वागीण विकास के लिए हरदम प्रयासरत हैं जिसका श्रेय संयोजक आस के प्रयास को जाता है ।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सोमेन कुण्डू प्राचार्य शास.उ. मा. शाला कुगदा पाटन दुर्ग ने कहा कि शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का यह कार्यक्रम संगीत धारा शिक्षक व छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।

तदोपरान्त कार्यक्रम प्रभारी संजय कुमार मैथिल द्वारा संगीत धारा का प्रारंभ किया जिसमे प्रतिभागी-इस सप्ताह के शख्सियत के रूप में कु.कृति बक्शी- (बाल गायिका) कक्षा 10वी विश्वदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग एवं डाॅ.सरिता श्रीवास्तव – (नृत्य ) व्याख्याता शास उ. मा. शाला धनोरा दुर्ग ने अपना साक्षात्कार देकर गीतों व नृत्य की प्रस्तुति करके सभी का दिल जीत लिया और कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए ।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक साथियों ने इस सप्ताह के शख्सियत के कार्यक्रम उपरांत अपना विचार व गीत की प्रस्तुति किया जिसमें संजय मैथिल,जनक सिन्हा , बोधीराम साहू, रामकुमारी देवांगन, युगेश्वरी साहू,विनोद कुमार सिंह, गीता देवी हिमधर, अदि ने विचार रखे व गीत की प्रस्तुति की ।
कार्यक्रम का संचालन- संजय कुमार मैथिल-राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षक व आभार प्रर्दशन सलाहकार -विनोद कुमार सिंह ने किया ।
इस अवसर पर प्रांत के बहुत से शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे जिसमें छतलाल मणि,रूकमणी सोरी,संतोष प्रधान, श्वेता सोनी, धनसाय सिंह,अशोक लोधी, ज्योतिमाला सिन्हा, रीता चट्टर्जी, सत्यपाल सिंह, एनुका शार्वा, नोम साहू,चित्रमाला राठी,पुष्पा पटेल, अनुसूया पटेल, पूर्वा श्रीवास्तव,सीमा सुशील जामवन्ते, जमुना देवी गढेवाल, शशि देशमुख, शिवकुमार बंजारे, ताहिर आज़मी,चन्द्रकांत साहू, चन्द्रहास सिन्हा, मनोहर सिंह दीवान, रेखा शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद साहू, सरस्वती गिरीया, महावीर राठिया,प्यारे लाल आदिल,जब्बार खान,युगेश्वरी साहू,धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, रंजीत सारथी,डिकेश चन्द्राकर, काजल, शिव प्रधान, प्रियसा टोप्पो आदि उपस्थित थे ।

             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *