भिलाई। पुलिस अधीक्षक रेल जयराम ठाकुर ने जीआरपी थाना भिलाई और जीआरपी चौकी चरोदा का औचक निरीक्षण कर प्रभारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि थाना और चौकी की साफ-सफाई रखने, कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर कार्य करने, वर्ष का अंतिम महीना है प्रकरण का अधिक से अधिक निकाल करने, क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करने, जनता से बेहतर व्यवहार कर उनकी समस्या का त्वरित निराकरण करने, क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कार्यो पर सख्ती से कार्यवाही करने। महिला सम्बन्धी शिकायतो को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। चरोदा चौकी प्रभारी को थाना भवन को रंगरोगन कर व्यवस्थित करने, चौकी के बाजू में खाली जगह पर गार्डनिंग करने, साफ-सफाई कर बॉलीबाल गार्डन बनाने के निर्देश जिससे कि बच्चे और बड़े उसमें खेल सके, गार्डन में घूम सके।
एसपी रेल ने कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना तथा उसके निदान करने की बात कही।