? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद।छत्तीसगढ़ी काव्य लेखन स्पर्धा में डॉ.पी.सी.लाल यादव नें मारी बाजी
द्वितीय एवं तृतीय स्थान सुश्री सुनीता कुर्रे एवं चोवाराम वर्मा बादल नें प्राप्त किया।
गत दिनों हिंदी साहित्य भारती जिला गरियाबंद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।प्रतियोगिता में कवि-साहित्यकारों से स्वतन्त्रता सेनानी छ्त्तीसगढ़ के गांधी पण्डित सुंदरलाल शर्मा जी के सम्पूर्ण जीवनी पर आधारित रचनाएँ आमंत्रित किया गया था।जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लगभग 40 कवि-साहित्यकारों ने भाग लिया था।जिसका परिणाम 21 दिसम्बर को निर्धारित किया गया था।किन्तु अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा जी के आकस्मिक निधन की ख़बर सुनते ही इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।जिसे गत 29 दिसम्बर को एक भव्य ऑनलाइन कार्यक्रम गूगल मिट से आयोजित कर परिणाम की घोषणा की गई।छत्तीसगढ़ में ऐसा पहिली बार हुआ है कि पं.सुंदरलाल शर्मा जी के सम्पूर्ण जीवनी पर आधारित काव्य प्रतियोगिता आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री बी.आर.साहू, प्रान्ताध्यक्ष हिंदी साहित्य भारती छ.ग.एवं विशिष्ठ अतिथि पण्डित सुंदरलाल शर्मा सम्मान से अलंकृत वरिष्ठ साहित्यकार डॉ परदेशी राम वर्मा, रसखान कवि ज़नाब मीर अली मीर,तथा श्री सीताराम साहू”श्याम एवं रत्नान्चल जिला साहित्य परिषद गरियाबंद के जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ वीणापाणी एवं पं.सुंदरलाल शर्मा जी के छायाचित्र में पूजा अर्चना एवं कवित्री अनीता गौर के सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।इस अवसर पर अतिथियों नें अपने सम्बोधन में बारी-बारी से अपनी रचनाओं में स्वतन्त्रता सेनानी पं.सुंदरलाल शर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके त्याग एवं कृतियों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इतना ही नही बल्कि अध्यक्षीय सम्बोधन में जिलाध्यक्ष श्री मुन्नालाल देवदास नें साहित्यिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए समस्त साहित्यकारों के लेखन कौशल की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में परिणाम की घोषणा निर्णायक मण्डल के वरिष्ठ साहित्यकार श्री वीरेंद्र कुमार साहू नें किया।जिसमें राजनांदगांव जिला के वरिष्ठ कवि डॉ.पी.सी. लाल यादव नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।तथा द्वितीय स्थान बिलासपुर मस्तूरी के कवियत्री सुनीता कुर्रे एवं बलौदाबाजार सिमगा के वरिष्ठ छंदकार श्री चोवाराम बादल वर्मा नें तृतीय स्थान प्राप्त किया।तीनों प्रतिभागियों को अतिथि कवियों एवं हिंदी साहित्य भारती गरियाबंद की ओर से उनके उत्कृष्ट रचना के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000 रु.द्वितीय 3000 रु.एवं तृतीय पुरस्कार 2000 रूपये विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र सहित डाक द्वारा भेज दिया जावेगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री बी. आर.साहू,डॉ परदेशीराम वर्मा जनाब मीर अली मीर, सीताराम साहू”श्याम,श्री वीरेंद्र कुमार साहू टिकमचन्द सेन दिवाकर,सन्तोष सोनकर मण्डल,भूषण कुंज दीपक शुक्ला,धर्मेन्द्र चेलक राघवेंद्र राज,आर.के सोनवरी तुलेश्वर कुमार सेन वेदप्रकाश नागरची,रासबिहारी नागेश,सुरेश कुमार,भुवेंद्र बघेल,डिलेंद्र सिन्हा ओ.पी चन्द्राकर,आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन उमेश श्रीवास”सरल”कमल किशोर ताम्रकार,एवं अवतार सिन्हा,नें किया।आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष श्री मुन्नालाल देवदास नें किया।