संत शिरोमणि सेन जी महाराज की मूर्ति स्थापना के लिए गृह मंत्री ने किया भूमि पूजन , सेन समाज की हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

भिलाई नगर । सेन समाज सेवा समिति भिलाई दुर्ग के तत्वावधान में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु भूमिपूजन भिलाई नेहरू नगर चौक के समीप प्रस्तावित स्थल पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तथा सेन समाज के अध्यक्ष रिकेश सेन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महिला सेन समाज द्वारा सेन जी महाराज की आरती एवं पूजा अर्चना से हुई,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सेन समाज से उनका पारिवारिक रिश्ता है तथा संत शिरोमणि सेन जी महाराज के मूल्यों एवं आदर्शों पर चलते हुए सेन समाज सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए नए मुकाम एवं उच्चाई को छू रहा है जो कि बहुत गर्व का विषय है,सेन समाज के अध्यक्ष रिकेश सेन की मांग अनुरूप गृहमंत्री ने तत्काल भिलाई नगर निगम द्वारा पारित संकल्प के अनुरूप भिलाई वार्ड क्रमांक 7 में स्थित आमा तालाब का नाम संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम पर होने की जानकारी होने पर उसमे सेन जी महाराज की मूर्ति स्थापना के लिए 5 लाख रुपये अपने मद से देने की घोषणा किया तथा नेहरू नगर में स्थापित होने वाली मूर्ति के सौंदर्यीकरण के लिए पीडब्लूडी के ईई अशोक श्रीवास को तत्काल मंच पर निर्देशित किया,। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने नेहरू नगर में संत शिरोमणि सेन जी महाराज के नाम पर स्थापित होने वाली मूर्ति के समीप प्याऊ बनाने सेन समाज को अपने मद से 3 लाख रुपये देने की घोषणा किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सेन समाज के अध्यक्ष रिकेश सेन की सराहना करते हुए कहा कि राजनीति से अलग भी सेन समाज के माध्यम से अध्यक्ष के रूप में समाज के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है,अन्य समाजों के सेन समाज से एकजूटता का पाठ सीखना चाहिए। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक देवेंद्र यादव ने सेन समाज की हरसंभव मदद एवं सहयोग का भरोसा दिलाया,कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों को अध्यक्ष रिकेश सेन द्वार स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया,उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेन समाज सेवा समिति के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा जिसके लिए अध्यक्ष रिकेश सेन ने सभी सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *