अमलीपदर क्षेत्र सड़क में गड्ढा है या गड्ढा में सड़क ध्रुवागुड़ी फरसरा मार्ग कमर भर पानी सुध लेने वाला कोई भी नहीं

? जिला रिपोर्टर तेनसिंह मरकाम गरियाबंद

मैनपुर। ब्लॉक अमलीपदर क्षेत्र ध्रुवागुड़ी फरसरा मार्ग में जनवरी के महीने में भी कमर भर पानी बहता है केंदू पाटी और फर सरा मध्य बना जी का जंजाल बंधान दोड़गी मैनपुर मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ध्रुवागुड़ी समीप केंदू पाटी व फर सरा के मध्य बंधान दोड़गी करके एक जगह है जोकि कई वर्षों से जी का जंजाल बना हुआ है खतरे को दावत दे रहा है। क्योंकि बंधान दोड़गी में पूरे जंगल का पानी आकर जमा हो जाता है बीच सड़क पर कमर भर से भी ज्यादा पानी 12 महीने रहता है।
ना उस जगह पर रपटा बना है और ना ही पुलिया है अभी जनवरी के महीने में कमर भर के पानी गुजर रही है रास्ते के ऊपर से तो आप अंदाजा लगा सकते हैं बरसात के दिनों में इसकी क्या स्थिति रहती होगी आए दिन ग्रामीण जनप्रतिनिधियों सरकार से गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं पर इस जगह की इस समस्या के समाधान आज तक ना पंचायत स्तर पर देखा गया है ना ही जिला स्तरीय पर और ना ही जनप्रतिनिधियों का इस समस्या का हल को लेकर कोई चिंता है बरसात के दिनों में गांव के लोगों को ध्रुवागुड़ी मुख्य बाजार तक आने में जान जोखिम में डालकर इस रोड के ऊपर गुजरना पड़ता है।
वहीं स्कूल कॉलेज, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, ध्रुवागुड़ी पर मौजूद होने की वजह से फरसरा डूमा घाट,सागड़ा, यहां की स्कूली छात्र छात्राओ ध्रुवागुड़ी नहीं पहुंच पाते हैं ग्रामीणों को भी बाजार पहुंचने में समस्या होती है इस समस्या का समाधान कब होगा बात आज तक स्पष्ट रूप से ग्रामीणों की संज्ञान कोई नहीं ले रहा है।
जिला प्रशासन से news24carate का निवेदन है कि इस जगह पर पुलिया की शख़्त जरूर है इस इलाके में बरसात के समय लगभग 10 से 12 गांव फंस जाते हैं भारी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।
news24 carate जिला रिपोर्टर स्वयं तेनसिंह मरकाम इस जगह जाकर मुआयना किये है।शासन प्रशासन एवं जिला प्रशासन से निवेदन है की इन समस्याओं का समाधान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *