? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबन्द / मैनपुर : क्रिकेट प्रतियोगिताआें के बीच उरमाल में विशाल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया,यह टूर्नामेंट स्व. बलराम पुजारी पूव॔ विधायक की स्मृति में रखा गया है। जो की वत॔मान विधायक डमरुधर पुजारी के पिता जी है। इस काय॔क्रम के शुभारम्भ में उरमाल सात पारा के पुजारी भुवेंद्र पुजारी के हाथो फिता काटकर उदघाटन किया गया,इस मौके पर ग्राम पटेल तिरन नागेश,सरपंच श्रीमती पुष्पा सोरी,जनपद सदस्या श्रीमती इंद्रा बाई नेताम, सुशील जैन,शिक्षक लक्ष्मण मांझी,संकुल समन्वयक भानुप्रताप सिंह राठौर,शिक्षक श्री किशन साहू,हाईस्कूल प्राचार्य दुर्योधन मांझी,ग्राम कोटवार सुकालू राम नेताम, आयोजन समिती के मुखिया एवं भाजपा नेता अनिल अग्रवाल,युवा कांग्रेस नेता देवानंद राजपूत, सचिव ओम कश्यप, घना कश्यप, तेज साहू, विकास यादव, मुकेश यादव, कृष्णा कश्यप, शेखर यादव,समेत आयोजक समिती के सभी सदस्य तथा दोनों टीमों के सदस्य मौजूद रहे।