गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विपक्ष को दिया करारा जवाब…जब जहां चाहे वह विपक्षियों से बातचीत करने को तैयार हैं

दुर्ग। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व.मोतीलाल वोरा के 2 जनवरी को होने वाली तेरहवीं श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम की तैयारियों की जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष जब चाहे वह अपराध सहित  प्रदेश सरकार के किसी भी मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है। जबकि सदन में उन्होंने हर सवालों का जवाब विपक्ष को दे दिया है। किंतु यदि विपक्षी चाहते हैं कि वह सामने बात करें तो वह आए और जब जहां बोले मैं बात करने के लिए तैयार हूं। ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यदि पिछले 15 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। वे लोग चाहते तो प्रदेश में नक्सली गतिविधियां खत्म करने के साथ ही अपराध को कम किया जा सकता था। लेकिन यह 15 सालों से फैला हुआ कारोबार है। जिसे प्रदेश में 2 सालों में कम नहीं किया जा सकता है।

बढ़ते हुए अपराधों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 सालों से फैलाया कारोबार 2 साल में समाप्त नहीं किया जा सकता है। पुलिस अपना काम कर रही है और लगातार छापे और कार्रवाई कर रही है,जिसकी वजह से इतना सामान बरामद और पकड़ के आ रहा है और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। अपराधों को बढ़ने से रोका जा सकता है कम किया जा सकता है लेकिन खत्म नहीं किया जा सकता है कि बात कहते हुए ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यदि भाजपा सरकार 15 सालों में नहीं कर पाए तो वह हमसे 2 सालों में क्यों उम्मीद कर रही है।  इसको पूरी तरीके से खत्म किया जा सकेगा। सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन बहुत अच्छे से कर रही है और हर गतिविधि पर नजर रखकर उसको कम करने की पूरी कोशिश कर रही है,जिसमें पुलिस विभाग अपना अच्छे से कार्य कर रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को यहां 2 जनवरी को होने वाले स्व. मोतीलाल वोरा के 13वीं के श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रमों का जायजा लेने पर पदमनापुर के मिनी स्टेडियम में पहुंचे थे। जहां तैयारियों को लेकर के उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारियों को दिया। खुड्डमुड़ा हत्याकांड के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में निर्देश विभाग को दे दिया है कि जल्द से जल्द मामले के तह तक पहुंच कर अपराधियों को पकड़ा जाएगा। गृह विभाग अपना कार्य हर विभाग को वहां नजर रखते हुए कार्य करने को आदेश दे चुका है। इसका जल्द ही परिणाम जनता के सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *