लोहरसी के महिला जागृति शिविर में योजनाओं की दी गई जानकारी…नए गणवेश का हुआ वितरण

पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम लोहरसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षको द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे गोद भराई का कार्यक्रम भी हुआ।
आयोजन गांव के पंचायत भवन में किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेत्री श्रीमती हर्षालोकमनी चंद्राकर थी।
अध्यक्षता ग्राम सरपँच श्रीमती इंदु निर्मलकर ने की साथ ही विशेष अतिथि के रूप में रवेली सरपँच श्रीमती पुष्पा वर्मा, अरसनारा सरपँच हरिशंकर साहू, थे।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों व अतिथियों द्वारा आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को गणवेश वितरण कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में गोद भराई करते हुए श्रीमती हर्षा चन्द्राकर ने कहा की कोरोना जैसे बीमारी के सामने भी नारी शक्ति ने हार नही मानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने जान की परवाह किये बिना सबके स्वस्थ्य का ध्यान रखा जो तारीफ के काबिल है। कार्यकर्ता सन्तोषी राजपूत ने कहा कि ठंड के मौसम में जच्चा व बच्चा दोनों शरीर का विशेष ख्याल रखे,पानी उबाल कर पिये ,ताजी व हरि सब्जी ले। गांव को कुपोषण मुक्त किये जाने हेतु शपथ लिए। आयोजन में गांव के नन्हे कलाकारों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिए। सभी कार्यक्रम पर्यवेक्षक माधुरी वर्मा मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पंच रोमिन चंद्राकर, किशन साहू, भूमिका चंद्राकर,, अमीन चन्द्राकर,तारकेश्वरी,मंटोरिया ठाकुर,अनिता निर्मला, गायत्री,उतरा,नीता,तारणी, गीता तोरिया,,सुमन,ईश्वरी भारती एव रूखमणी के अलावा ग्राम वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *