पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम गुजरा में स्व तेजप्रसाद वर्मा की स्मृति में ग्रामीण टेनिस बाल क्रिेकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2020 तक आयोजित किया गया था। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 10001 रूपये एवं दिवतीय पुरूस्कार 70001 रूपये स्व श्री तेजप्रसाद की स्म़ति में उनके सुपुत्र श्री जितेन्द्र कुमार वर्मा (नगर सौनिक) के द्वारा एवं तृतिय पुरूस्कार 3101 रूपये स्व श्री दवारिका प्रसाद वर्मा की स्मृति में उनके सुपुत्र कमलेश् कुमार वर्मा द्वारा प्रदान किया गया था। कार्यक्रम के आरंभ दिनांक के मुख्य अतिथि नगर सैनिक के कामांडेड थे। क्रिकेट मैच फाईनल का आयोजन दिनांक 25.12.2020 को किया गया था। जिसमें प्रथम पुरूकार ग्राम अटारी एवं दितीय पुरूकार देवबलौदा तृतिय स्थान पर पाटन की क्रिेकेट टीम रही। मैच समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग , अध्यक्षता रविन्द्र वर्मा (उपाध्यक्ष) नगर पंचायत उतई, खेमलाल साहू मण्डल अध्यक्ष मध्य पाटन, विशेष अतिथि पीताम्बर पटेल सरंपच ग्राम गुजरा, बलवंद वर्मा सांसद प्रतिनिधि ग्राम गुजरा एव ग्रामीणवासी शामिल हुए।
फाइलन मैच ग्राम अटारी एवं देवबलौदा के बीच खेला गया टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्राम अटारी द्वारा 12 ओवर में 140 रन का विशाल स्कोर खडा किया गया जिसके जवाब में देवबलौदा द्वारा सिर्फ 126 रन बनाया गया इस प्रकार अटारी ने 14 रन से विजय प्राप्त किया।