भिलाई। भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ की सह-प्रभारी एकता ठाकुर शनिवार को भिलाई पहुंची। इस दौरान युवा कांग्रेस नेता जय शर्मा और अज्जू अहमद चौहान ने बरगद और विद्या का पौधा भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान भरत गिरी, केशव कुमार, प्रियांशु आदि मौजूद उपस्थित रहे ।