? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
फिंगेश्वर ब्लॉक स्वर सम्राट भजन गायक दुकालु यादव का फाग गीत जल्द ही आने वाला है उन्होंने छत्तीसगढ़ी में बहुत से भजन जश गीत गाऐ है।
ए मोर जतम ई छत्तीसगढ़ के घटारानी आदि बहुत सारे लोकप्रिय गीत स्वर सम्राट दुकालु यादव ने गाऐ जो लिस्नर्स और आडीयनस के बीच बहुत ही लोकप्रिय रहा है।
स्वर सम्राट दुकालु यादव ने न्यूज़ 24 कैरेट रिपोर्टर को बताया कोरोनावायरस संक्रमण के चलते वह मंचों में बहुत कम प्रस्तुति दे रहे हैं।
उन्होंने आकाशवाणी रायपुर लोकरजनी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने की बात कही क्योंकि आल इंडिया रेडियो की पहुंच अन्य माध्यमों से बेहतर है।
उन्होंने बताया कार्यक्रम की मंचों प्रस्तुति देने के लिए बहुत से स्थानों पर बुलाया जा रहा है कोरोनावायरस संक्रमण के चलते हम कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए नहीं जा पा रहें हैं।
पंच राम मिरझा आकाशवाणी रायपुर कलाकार के बाद दुसरा जश गीत गायक हैं स्वर सम्राट दुकालु यादव छत्तीसगढ़ पर्यटन स्थल घटारानी में उनके चाहने वालों में बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना और बधाई दी है आने वाले गीतों की
राजकुमार यादव गौकरण मनिकपुरी योगेश्वर साहु बलदव किशन यादव मिथलेश विश्व कर्मा टीकम राम निर्मल कर श्याम लाल निर्मल कर रुपसिग धुरू आदि है।