रायपुर। छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन नया रायपुर में हजारों कर्मचारियों ने दिनांक 19-10-2020 को आम सभा आयोजित करके अध्यक्ष का निर्वाचन किया गया था।। संचालनालय के कर्मचारियों ने पुराने अध्यक्ष को नकारते हुए एक सुर में राम सागर कोसले को अध्यक्ष चयन किया गया था, लेकिन पुराने अध्यक्ष द्वारा आपत्ति दर्ज किया गया। शासन ने सुनवाई करके रामसागर कोसले को और उनके कार्यकारिणी को धारा 27 जारी करते हुए श्री राम सागर कोसले, के अध्यक्ष जीत पर मुहर लगाया । इस अवसर पर पूरे प्रबंध कार्यकारिणी एवम इंद्रावती भवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्री राम सागर कोशले को बधाई दी । राम सागर कोसले द्वारा धारा 27 मिलने पर संचालनालय के कर्मचारियों की समस्याएं पदोन्नति समयमान क्रमोन्नति के लिए युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ने का कर्मचारियों को आश्वासन दिया है । विभागाध्यक्ष संघ में कर्मचारियों का कार्यकारिणी को प्रशासन ने मुहर लगाया है।जिसके अनुसार
अध्यक्ष- रामसागर कोसले,कार्यकारी अध्यक्ष,(उपाध्यक्ष) संतोष कुमार वर्मा, महासचिव – सत्येंद्र देवांगन, उपाध्यक्ष – आर.एन. पटेल, सचिव – जय कुमार साहू, सचिव-भोला प्रसाद पटेल, संगठन सचिव – आलोक वशिष्ठ, संयुक्त सचिव – सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव – एमडी मानिकपुरी, संयुक्त सचिव – अशोक कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष – आशीष सिंह ठाकुर, उप कोषाध्यक्ष – रूपेंद्र परगनिया , प्रचार सचिव-डिकेंद्र खुटे, सांस्कृतिक सचिव-सुश्री सुप्रिया चंद्राकर , खेल एवं कल्याण सचिव – अमित पाटिल ।। शामिल है।