? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। ग्राम पंचायत कनेसर जिला गरियाबंद के आश्रित ग्राम केड़ीआमा रमनपुर में विगत दिनों जिला स्तरीय लोक कला एवं साहित्य सम्मेलन 2020 संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आमंत्रित रहे चुन्नीलाल साहू सांसद, तारकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष छुरा, गौरव मिश्रा जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती जगनी अवध राम साहू जनपद सदस्य रूप सिंह साहू सामाजिक कार्यकर्ता, संदीप पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष पांडुका, दीनदयाल साहू प्रदेशाध्यक्ष सिर्जन छत्तीसगढ़, डीपी देशमुख प्रांत अध्यक्ष संपादक कला परंपरा छत्तीसगढ़, प्रदेश संयोजिका श्रीमती संगीता मानिकपुरी के संयोजन में साहित्य सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें अंचल के युवा साहित्यकार एवं कवि पुरुषोत्तम चक्रधारी, आशु कवि हलदर गोस्वामी,नुतन लाल साहू , फनेंद्र साहू ,राजेश साहू, भूषण व्यास, संतोष व्यास ,दानीराम व्यास, भागचंद बंजारे ,गौकरण मानिकपुरी, राजकुमार यादव आदि ने प्रस्तुति देकर समा बांधे रखा। कार्यक्रम के कार्यक्रम के पश्चात डीपी देशमुख प्रांत अध्यक्ष संपादक कला परंपरा एवं दीनदयाल साहू प्रसिद्ध प्रदेश अध्यक्ष सीरजन लोक कला छत्तीसगढ़ ने युवा साहित्यकार पुरुषोत्तम चक्रधारी को सम्मानित किया। ग्राम पंचायत कनेसर के सरपंच उपसरपंच एवं ग्रामीण अधिक संख्या में मौजूद रहे।