? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर। ब्लॉक अमलीपदर क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर क्षेत्र के गांव में बड़ी धूमधाम से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। हर वर्ष लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है, तथा विविध कार्यक्रम का आयोजन भी आयोजकों द्वारा कराया जाता है। इस वर्ष भी ग्राम घुमरापदर में महालक्ष्मी पूजा पर्व पर ग्रामीणों द्वारा मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना की जाएगी। इसी बीच युवा संघर्ष मोर्चा अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष ग्राम घुमरापदर में महालक्ष्मी पूजा के अवसर पर युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया की हर वर्ष स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मां लक्ष्मी की स्थापना की जाती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के बीच कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा, फिर भी ग्रामीणों में इस पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में हमारे बीच गरियाबंद जिला के लोकप्रिय युवा नेता हमेशा जनसेवा की भावना लेकर जनता के बीच में रहने वाले युवा संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप जी इस वर्ष ग्राम घुमरापदर पहुंचकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना में विशेष रूप से शामिल रहेंगे।