पाटन.बस स्टेशन जामगांव (आर) में कल रात करीब 1 से 1.30 बजे के बीच असमाजिक तत्वों द्वारा जायलो गाड़ी c g 07 b b 4493 को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई । जो कि गाड़ी मालीक वर्तमान में चल रही पंचायत चुनाव में जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 से जनपद प्रत्याशी अभिषेक चन्द्राकर का है। कल रात को ही जामगांव (आर) से धमतरी रोड में बस्ती से लगे ट्रांसफार्मर को उताकर उसका कापर निकालकर ले गये। जिस जगह पर ट्रांसफार्मर लगा है। मुख्य सड़क के किनारे है।