पाटन। पाटन। दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग स्थित ग्राम गोंड़पेंड्री के ग्रामीणों ने आज गाँव के एप्रोच रोड में जक्का जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बड़े बड़े गाड़ियों के चलने से धूल और क्रेशर से डस्ट निकलने से जीवन दूभर हो गया है। खदान मालिको से क्रेशर से उड़ने वाली धूल से निजात दिलाने कई बार निवेदन भी किया जा चुका है लेकिन उन्हें ग्रामीणों की परेशानी से कोई लेना देना नही है। हेवी ट्रक के चलने से हमेशा खतरा बना रहता है। मौक़े पर उतई पुलिस बल पहुंच गई है। उतई पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देने के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।