पाटन। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बठेना, पाटन के नवाचारी शिक्षक नरोत्तम साहू को नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) नई दिल्ली की आजीवन सदस्यता मिली । राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से चयनित 3 शिक्षकों में अपना स्थान बनाने वाले शिक्षक साहू को पुरस्कार के रूप में 13500 कीमत की विभिन्न पुस्तक निःशुल्क प्राप्त हुआ । शिक्षक साहू को अभी हाल ही में प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड 2020 के तहत मोस्ट इंस्पिरिंग टीचर अवार्ड प्राप्त हुआ । ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव में भी विकासखंड एवं जिला स्तर पर कला पारखी निर्णायक के रूप में अपनी सहभागिता दी। वर्तमान में राष्ट्रीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत निरक्षरों को साक्षर बनाने चलाये जा रहे पढ़ना लिखना अभियान में कुशल प्रशिक्षक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है । शिक्षक साहू पुरस्कार स्वरूप प्राप्त पुस्तकों को विद्यालय के मुस्कान पुस्तकालय में शामिल करने की इच्छा जाहिर की है ताकि स्कूली बच्चों को इन पुस्तकों का लाभ मिल सके । शिक्षक साहू के इस उपलब्धि के लिए विकासखंड शिक्षाधिकारी श्री टी आर जगदल्ले, संकुल समन्वयक श्री राकेश सोनी विकासखंड एवं जिले के शिक्षक , शाला परिवार के शिक्षकगण, शाला प्रबंधन समिति एवं ग्राम प्रमुखों ने बधाई दिया है ।