? जिला रिपोर्टर कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
सर्व आदिवासी समाज के गरियाबंद जिला अध्यक्ष भारत दीवान मैनपुर पहुचे इस दौरान लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सर्व आदिवासी समाज व क्षेत्र के वरिष्ठजनों से क्षेत्रीय समस्याआें को लेकर चर्चा किया और संगठन को और मजबूत बनाने की बात कही, इस दौरान चर्चा करते हुए सर्व आदिवासी समाज के गरियाबंद जिला अध्यक्ष भारत दीवान ने कहा कि वह समाज के विकास के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे वे कोई राजनीतिक व्यक्ति नही है न ही किसी राजनीतिक विचारधारा का है, उनका सिर्फ एक ही काम है समाज के हित में कार्य करना क्षेत्र के समस्याआें के लिए लगातार संघर्ष करना और आदिवासी समाज के हितों उनके द्वारा हमेंशा से कार्य किया जा रहा है, आने वाले दिनाें में इस क्षेत्र में सर्व आदिवासी समाज द्वारा एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के नेता खेदू नेगी ने कहा कि आदिवासी समाज लगातार अपने हितों के लिए कार्य कर रहे है, और संगठन को क्षेत्र में और अधिक मजबूत बनाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा श्री नेगी ने कहा कि क्षेत्र के सभी समाजों के हितों के लिए कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जन्मजय नेताम, सर्व आदिवासी युवा प्रभाग गरियाबंद जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव, रामकृष्ण ध्रुव व आदिवासी समाज के साथ क्षेत्र के अन्य समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।