पाटन। परम पूज्य गुरुघासीदास बाबा जी की 264 वी जयंती गुरु पर्व के रूप में ग्राम कापसी में 25 दिसम्बर को स्थानीय सतनामी समाज एवं जय सतनाम युवा मंच के तत्वाधान में मनाई जाएगी।
कार्यक्रम की शरुवात सतनाम शोभायात्रा दोपहर 1:30 बजे गुरुगद्दी पूजन के साथ होगी।2 बजे से सतनाम शोभायात्रा सतनाम भवन कॉपसी से निकलेगी 3 बजे जैतखाम में पालो चढ़ाव का कार्य्रकम होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमंत सांग जी प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज होंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस. एल जांगड़े जी अपर श्रमायुक्त छग शासन,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ पार्वती कुर्रे जी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ महिला सतनामी समाज छग होंगी।
रात्रि कालीन कार्य्रकम ने सामे देवी शास्त्री की प्रस्तुति होगी।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रामबाई सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन,अध्यक्षता श्री मोनू साहू जी जिला पंचायत सदस्य दुर्ग, एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री अंश तुलसी रजक जनपद सदस्य पाटन एवं श्री अंबेडकर जोशी सरपंच ग्राम पंचायत कोपेडीह कॉपसी होंगे।जय सतनाम युवा मंच कापसी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील क्षेत्र के लोगों से की है।
25 को निकलेगी कॉपसी में सतनाम शोभा यात्रा
