पाटन.ग्राम पंचायतों में अपने प्रतिनधि चुनने के लिए आज 31 जनवरी की महापर्व मनाया जा रहा है। इस महापर्व में अपना मतदान करने के लिये अवश्य ही जावे इस संदर्भ में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एव डिप्टी कलेक्टर मनीष साहू एव तहसीलदार अनुभव शर्मा ने बताया कि मतदान के लिये सभी स्तर पर कार्य पूरा हो चुका है। अधिकारी द्वय ने कहा कि पंचायत में निवास करने वाले सभी मतदाता अपने मत का उपयोग बिना डर भय के करे मतदान करने के लिये समय अवश्य निकाले क्योंकि यह चुनाव ग्राम की व्यवस्था के लिये है अधिकारी द्वय ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से प्रारम्भ ही जावेगा जो ठीक 3 बजे तक चलेगा 3 बजे के बाद मतदान प्रक्रिया पर विराम लग जावेगा अधिकारी द्वय ने कहा कि जो मतदाता 3 बजे के पहले मतदान परिसर में प्रवेश कर जावेंगे उन्हें पीठासीन अधिकारी दवरा एक पर्ची प्रदान करँगे ,,मतदान को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने सभी प्रयासः किया गया है आम जन से भी प्रशासन का सहयोग की अपील की गई है।